समय निकालें भारतीय भाषाओं के लिये
कृष्णने गोवर्धन उठाया तो गोप-गोपियोंने लाठीका टेक दिया - रामने सेतू बाँधा तो गिलहरीने हाथ बँटाया। आप भी हिंदी व भारतीय भाषाओंके लिये योगदान दें। इन्स्क्रिप्ट कीबोर्ड लेआउट सीखें। यह कक्षा पहली के पाठानुरूप (अआइई, कखगघचछजझ...) चलता है और उतनाही सरल है। फिर आप आटवीं फेल, अंग्रेजी न जाननेवाले बच्चोंको भी पाँच मिनटमें संगणक-टंकन सिखाकर उनकी दुआएँ बटोरिये।

Friday, July 17, 2009

delete

आईना
आईने ऐसा नहीं करते
देखी जो छवि उसे नहीं धरते।
पर यह आईना
अलग ही निकला
कभी केश में गजरा सजाने
तुमने इसमें झाँका था।
अब यह अपवाद बना आईना
नियत समय पर,
प्रगट करता है वही रूप,
पूरी की पूरी चौकट में भरकर।

1 comment:

रविंद्र "रवी" said...

मेडम, आपण कविता ही लिहिता हे बघून छान वाटले.